सन् 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के जांबाज़ों के सम्मान में  बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) जवानों ने 11 घंटे से कम समय में 180 किलोमीटर की रिले रेस दौड़ लगाई। यह दौड़ 13-14 दिसंबर की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगाई गई। राजस्थान के अनूपगढ़ में यह दौड़ खत्म हुई।

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने इस दौड़ में हिस्सा लेने वाले बीएसएफ जवानों की सराहना की। किरन रिजिजू ने इस दौड़ ट्वीट किया और साथ में लिखा, ‘बीएसएफ ने 1971 के युद्धवीरों को आज अलग अंदाज़ में सम्मानित किया। बीएसएफ के 930 जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आधी रात में 180 किलोमीटर की बैटन रिले रेस की और इसे 11 घंटे से भी कम समय में पूरा किया।’

बता दें कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत और बांग्लादेश को आज़ादी मिलने के बाद हर साल 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 

3 दिसंबर से शुरू हुए युद्ध में भारत ने पाकिस्तान की ऐसी हालत कर दी थी कि उस समय पाकिस्तानी सशस्त्र बल के तत्कालीन प्रमुख जनरल आमिर अब्दुल्लाह खान नियाज़ी ने अपने 93 हज़ार सैनिकों के साथ भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here