सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
आज बाजार पूरे दिन जैसे खुला था उसी के आस पास घूमता रहा ।
निफ्टी 93 अंक बढ़कर 12201 पर बंद हुआ वहीं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई) 351 अंक की उछाल के साथ 41577 पर जाकर बंद हुआ
आज निफ्टी 100 अंक के आस पास घूमता रहा कभी ऊपर तो कभी नीचे । निफ्टी में सबसे फायदे वाले शेयर हिंदुस्तान यूनलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक नेस्ले इंडिया आईसीआईसीआई बैंक आईसर मोटर है वहीं पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर यस बैंक इंफृाटेल स्टेट बैंक आफ इंडिया इन नर्सिंग बैंक जैसे रहे। लगातार गिरावट की और चल रहा है आज भी 4% से नीचे जाकर बंद हुआ।
टाटा स्टील में गिरावट के बाद आज दूसरे दिन लगातार बड़ा है।