इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran Khan का एक बेतुका बयान सामने आया है। पाकिस्तान में बढ़ रहे यौन उत्पीड़न सहित अन्य अपराधों के लिए भारत की बॉलीवुड फिल्मों को दोषी बताया है। एक यू ट्यूब चैनल पर पाक पीएम का यह अजीबोगरीब बयान सामने आया है। इसके साथ ही Imran ने हॉलीवुड फिल्मों को भी क्राइम के साथ नशे को बढ़ावा देने के लिए दोषी माना है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड फिल्में अश्लीलता परोस रहीं हैं। वह अपराधों को बढ़ावा दे रहीं हैं। हाल के वक्त में मोबाइल फोन भी बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। वह इस पर गलत कंटेंट देख रहे हैं। यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब पाकिस्तान आर्थिक बदहाली से जूझ रहा

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री Imran Khan को अहसास होने लगा है कि भारत के साथ दुश्मनी के चलते उनके देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। यही वजह है कि बुधवार को उन्होंने कहा कि भारत के साथ रिश्ते ठीक होने के बाद दुनिया को पाकिस्तान की आर्थिक क्षमता का पता चलेगा। एक बार फिर अपने बयान को दोहराते हुए पाक पीएम ने कहा कि उनका देश भारत के साथ सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहता है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में Imran Khan ने भारत के साथ रिश्ते सामान्य होने पर क्षेत्र में व्यापार की संभावनाओं में अपार वृद्धि होने की उम्मीद भी जताई। इमरान का बयान ऐसे वक्त आया है जब पांच महीने पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले के बाद भारत के साथ उसके व्यापारिक रिश्ते लगभग खत्म हो चुके हैं।

इमरान ने कहा कि उनका हमेशा से यह मानना है कि शांति स्थापित किए बिना आर्थिक उन्नति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ ही ईरान के साथ भी अपने रिश्ते सुधारना चाहते हैं। दोनों के साथ बातचीत के जरिए सभी समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here