नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में एक और सम्प्रति टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के प्रशंसकों की लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी शामिल हैं। ऋचा चड्ढा ने राहुल द्रविड़ को अपनी पहली मोहब्बत बताया है। चड्ढा ने यह भी माना कि वह अब नियमित रूप से क्रिकेट नहीं देखती लेकिन कभी-कभी केवल द्रविड़ को देखने के लिए अपने भाई के साथ मैच देखती है।

राहुल द्रविड़ ने साल 2012 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऋचा चड्ढा ने कहा कि जब द्रविड़ टीम से अलग हो गए (रिटायर) तो उन्होंने क्रिकेट देखना ही बंद कर दिया था।

ऋचा चड्ढा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘अपने बचपन के दिनों में मैं क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशंसक नहीं थी। हां, मेरा भाई क्रिकेट खेला करता था। एक समय था जब मैं टीवी पर क्रिकेट मैच देखती थी। मुझे राहुल द्रविड़ को खेलते देखना अच्छा लगा। जब वह टीम से हटने लगे तो मैंने सचमुच खेल को फॉलो करना ही बंद कर दिया. मेरा पहला प्यार राहुल द्रविड़ हैं।’

राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट और 344 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्होंने दोनों ही फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम 13288 और वनडे में 10889 रन दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 23 हजार से ज्यादा रन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here