बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल हुईं कोरोना पॉज़िटिव, कर रहीं हैं “वर्क फ्रॉम होम”

कोरोना वायरस का दूसरा स्ट्रेन घातक होता जा रहा है। शहर में लगातार पॉज़िटिव मरीज़न की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल भी पॉज़िटिव हो गयी हैं। उन्हें बरेका के चिकित्सकों ने होम आइसोलेशन में रखा है। उनके स्वास्थ्य पर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नज़र रखी जा रहे हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं है।

बरेका की महाप्रबंधक अंजली गोयल पॉज़िटिव हो गयी है। पॉज़िटिव होने के बावजूद होम आइसोलेशन में रहते हुए महाप्रबंधक वर्क फ्रॉम होम के तहत ई-ऑफिस के माध्यम से दिन-प्रतिदिन के कार्यों को सामान्य रूप से कर रही हैं तथा लगातार उच्च अधिकारियों के सम्पर्क में बनी हुई है, साथ ही उन्हें कार्यों से
संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रही हैं ।

बरेका के जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण के प्रति बेहद संवेदनशील है व लगातार नजर रखे हुए हैं । कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए “Testing, Tracking व Treatment” पर जोर दे रहे हैं तथा उससे संबंधित जानकारी बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त कर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दे रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here