कोरोना वायरस ने न जाने कितने बदलाव दे दिए हैं। आपने क्या कभी सोचा था कि ठीक आपके अपार्टमेंट के नीचे खडी एसी बस मे आरामदायक चेयर पर बैठ कर सोशल डिस्टेन्सिग के साथ आप अपना रक्त किसी दूसरे के कल्याणार्थ देते नजर आएंगे। लेकिन यही तो हुआ चौदह जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर वाराणसी की रायल रेजीडेन्सी सोसाइटी में। कहते हैं न कि रक्तदान महादान दान, इससे बड़ा नहीं कोई दूजा दान। काशी मारवाड़ी युवा मंच और रायल रेसीडेंसी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर के आयोजन में इस यज्ञ को सफल बनाने में आई एम एस काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ब्लड बैंक अध्यक्ष डॉ एस के सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ आशुतोष एवं टीम का सराहनीय अंशदान रहा। साथ ही सर्वश्री हितेश मुरारका, चंचल तोदी, मयंक नेवटिया और काशी मारवाड़ी युवा मंच की टीम का भी कम उत्साहजनक सहयोग नहीं रहा। रायल रेजीडेन्सी की अध्यक्ष डॉ बीना सिंह, कोषाध्यक्ष श्री राजेश मेहरा और सचिव डॉ संजीव कुमार के भी प्रशंसनीय सहयोग से इक्कीस युनिट रक्तदान के साथ यह यज्ञ सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here