नई दिल्ली। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्य निवार्चन आयोग के चुनाव की घोषणा के साथ ही एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल ने जनता का मूड जानने का प्रयास किया है। एबीपी न्यूज ने यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में अपना ओपिनियन पोल किया है।

बीजेपी की सत्ता में वापसी

एबीपी न्यूज और सी वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार यूपी में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। पिछले चार सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी लोगों की नजर में अगले चुनाव में सत्ता हासिल करेगी। छह जनवरी के सर्वे में 49 फीसदी जनता का मानना है कि बीजेपी एक बार फिर देश के इस बड़े सूबे में सरकार बनाएगी, वहीं 30 फीसदी जनता को लगता है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी जबकि केवल सात फीसदी लोगों का मानना है कि बीएसपी की सरकार बन सकती है। वहीं तीन जनवरी के सर्वे में 44 फीसदी लोगों की सीएम के लिए योगी पसंद रहे। वहीं सीएम के लिए अखिलेश 32 फीसदी और मायावती 15 फीसदी लोगों की पसंद रहे हैं।।

पंजाब में आप सबसे आगे

पंजाब में हुए सी वोटर के सर्वे के अनुसार 32 फीसदी लोग आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं। वहीं 27 फीसदी लोग अब भी कांग्रेस के पक्ष में हैं। जबकि अकाली दल और बसपा गठबंधन के पक्ष में केवल 11 फीसदी लोग हैं। वहीं सर्वे के दौरान जब लोगों से ये पूछा गया कि क्या वो पंजाब सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं तो 66 फीसदी जनता ने कहा कि वो पंजाब सरकार से नाराज हैं और उसे बदलना चाहते हैं। वहीं 34 फीसदी वोटर्स ने माना कि वो पंजाब सरकार से न तो नाराज हैं और न ही उसे बदलना चाहते हैं।

उत्तराखंड में फिर बीजेपी सरकार

एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के जरिए जब ये जानने का प्रयास किया गया कि मतदाताओं का झुकाव किसकी ओर है तो 40 फीसदी वोटर बीजेपी के पक्ष में दिखे। वहीं कांग्रेस के पक्ष में करीब 36 फीसदी मतदाता है। इसके अलावा 13 फीसदी मतदाता आम आदमी पार्टी की तरफ है.म। अन्य के खाते में करीब 11 फीसदी मतदाताओं का झुकाव है। अगर सीटों की बात करें तो बीजपी को सर्वे में 33-39 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं जबकि कांग्रेस को 29-35 सीटें मिलने का अनुमान है। और आप पार्टी को उत्तराखंड में केवल 1-3 सीटों तक संतोष करना पड़ सकता है। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here