भव्य स्वागत से सिंधिया गदगद, जताया आभार
रेड कारपेट वेलकम दिया गया ग्वालियर राजवंश के चिराग को
ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भोपाल की सड़कें और इलाके अजनबी नहीं रही थीं । लेकिन गुरुवार को जब वह हवाई अड्डे से बाहर निकले तो भाजपा के झंडे और केसरिया रंग में रंगे बैनर और पोस्टर में लिखे स्वागत के नारे और आभार जताते शब्द उन्हें अभिभूत कर रहे थे। हालांकि उन्हें सांमजस्य बैठाने में संघर्ष करना पड़ रहा था। भीड़ में उनके करीबी तो जरूर थे पर अधिकतर वो चेहरे थे जो अजनबी थे और आंखों की पुतलियों से दूर रहने वाले भी।
जब बीजेपी कार्यालय पहुंचे तो स्वागत करने वालों में शिवराज चौहान सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत कर गले लगाया तो उनके अंदर चल रहा झंझावात सिर उठाने को बेताब लग रहा था। पर जल्द ही वह संभल गए और मझे हुए नेता की तरह सबका ऐसे आभार जताया जैसे सालों से साथ रहते रहे हैं। रास्ते में उनका पोस्टर तो था ही, उनके पिता माधवराव के पोस्टर भी कार्यकर्ता लिए खड़े थे। खुली कार में खड़े सिंधिया को 20 किलोमीटर का लंबा रोड शो शाम को मंजिल पर ले आया तो दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और माधवराव सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजनीतिक बदलाव से गुजर रहे सिंधिया श्रद्धा अर्पित करते समय सावधान थे और अपनी दादी और पिता की तस्वीर के सामने नार्मल लगे पर दीनदयाल जी और ठाकरे की तस्वीर को नमन करते समय उन्हें सावधानी बरतनी पड़ी। वैसे बीच रास्ते में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का रोल बदला दिखा और उन्होंने काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की।
सिंधिया ने भाजपा कार्यालय में सीएम कमलनाथ को ललकारते हुए कहा कि जब तक उनके पाप की लंका नहीं जला दूँगा चैन नहीं लूँगा । मैने जब उनसे किसानों की समस्याओं और भ्रष्टाचार की बात की तो उन्होंने मुझे सड़क पर उतरने की चुनौती दे दी। मेरी दादी को भी 1967 में ऐसे ही चुनौती दी गयी थी। कमलनाथ ने मेरे कार्यकर्ताओं पर जो जुल्म ढाए हैं सबका हिसाब लिया जाएगा।
भाजपा कार्यालय में आयोजित सिंधिया के स्वागत समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन विशेष है। उन्होंने कहा कि गौरवशाली और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए भाजपा कार्यकर्ता राजनीति करते हैं।
शिवराज ने भाजपा के पितृपुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में संकल्प पूरा हो रहा है। वहां सिंधिया का केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आदि नेताओं ने भी स्वागत किया। वैसे तोमर भी तो सिंधिया का मन बदलने में अहम भूमिका निभाने वालों में रहे हैं।