अजमेर प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भाजपा अजमेर देहात की जिला चिंतन बैठक में भाग लिया, तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के दर्शन किए
अजमेर/पुष्कर
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को अजमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सबसे पहले सुबह भारतीय जनता पार्टी, अजमेर देहात की दो दिवसीय जिला चिंतन बैठक में भाग लिया। बैठक में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और प्रदेश की गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आमजन को जागरूक करने को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि भाजपा विश्व की नंबर वन राजनीतिक पार्टी बन गई है। पार्टी को स्थाई व मजबूत बनाने के लिए हम सबको जन भावनाओं के अनुसार कार्यक्रम भी बनाने पड़ेंगे और काम भी करना पड़ेगा।
चिंतन बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्त्ता आधारित सामान्यजन की पार्टी है इसलिए राष्ट्र के हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करना, केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए सतत जन अभियान चलाएंगे। हमारे संगठन में हर कार्यकर्त्ता की सुनते भी है, कार्यक्रम का संकल्प भी लेते हैं और कार्यक्रम के माध्यम से जनता को संदेश भी देते हैं। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना, भाजपा जिलाध्यक्ष अजमेर देवीशंकर भूतड़ा, मालपुरा टोडा विधायक कन्हैया लाल चौधरी एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत सहित अजमेर भाजपा देहात के पदाधिकारी एवं अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर किए भगवान ब्रह्मा जी के दर्शन : अजमेर प्रवास के दौरान मंगलवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तीर्थराज पुष्कर में स्थित विश्व के एकमात्र ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा जी के दर्शन किए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भगवान श्री ब्रह्मा जी से देश प्रदेश क्षेत्र के आमजन के कल्याण के लिए प्रार्थना की। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पुष्कर आकर भगवान ब्रह्मा जी और तीर्थ गुरु पुष्कर से प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बने। कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार कृषि और किसानों की समृद्धि के प्रति प्रतिबद्ध है। साथ ही किसानों के उत्थान के लिए केंद्र सरकार एफपीओ और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर अच्छा काम कर रही है। इससे निश्चित रूप से किसानों के जीवन स्तर में बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे व मझौले किसानों के जीवन में बदलाव लाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का एक प्रमुख लक्ष्य है।