कोलकाता ( एजेंसी) । पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में बुधवार को भाजपा के एक कार्यकर्ता का शव उसके घर के पास एक पेड़ से लटका पाया गया। भाजपा ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हत्या की है क्योंकि उसने राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद तथा राजनीतिक रूप से प्रेरित आरोप हैं। पुलिस जांच में सच सामने आ जाएगा। पुलिस ने बताया कि दक्षिण बंगाल के रामनगर इलाके में भाजपा के बूथ प्रमुख पूर्णचंद्र दास का शव स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटका पाया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

TMC’s reign of terror continues. Yet another BJP Booth President, Purnachandra Das, found hanging. Family claims that he was called out by TMC goons.

Bengal has become a minefield for political killings. No words to express such barbarity, which seems to have state’s patronage. pic.twitter.com/Kg0tpHKd1w

— BJP Bengal (@BJP4Bengal) July 29, 2020

कुछ दिन पहले BJP विधायक का मिला था शव

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में अपने घर के पास मृत पाए गए। भाजपा विधायक का शव हेमताबाद के बिंडल में उनके घर के पास एक दुकान की बालकनी में लटका हुआ मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही बीजेपी ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी से इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी। इतना ही नहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि ‘मौत फांसी के कारण हुई। किसी अन्य चोट का निशान नहीं मिला। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा था कि उनकी कमीज की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने दो लोगों को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। भाजपा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्वीकार करने से इंकार कर दिया और सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की। भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने और रॉय की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here