40 लाख लोगों को मिलेगी राहत

पहले फेज में दिल्ली संगम विहार के वासियों को मिला फायदा

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली । मोदी सरकार ने जिन अनाधिकृत कॉलोनियों का रजिस्ट्रेशन करवाया था उसका फायदा अब वहां के लोगो को मिलने लगा है । भाजपा नेता विजय जौली ने मंगलवार को संगम विहार निवासियों को बसों में भर कर, स्वंय कालकाजी स्थित दिल्ली विकास प्राधिकरण कार्यालय ले जाकर उनका रजिस्ट्रशन करवाया। संगम विहार एक घनी कच्ची और अनधिकृत बस्ती है। जहाॅ पर गरीब निवासी छोटे-2 जमीन के टूकड़े खरीद कर, अपने मकान बनाये हुए हैं। लेकिन इनका ये मकान अब तक वैध नहीं था । इन कॉलोनियों में किसी  प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थी । इन काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाएं पानी, सीवर, सड़क, पार्किग, यातायात की बेहद गम्भीर समस्या थी क्योंकि इनकी वैधता सरकार की तरफ से मान्य नहीं थी ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘प्रधानमंत्री अनधिकृत काॅलोनी दिल्ली आवास अधिकार योजना’’ के तहत इन कच्ची बस्तियों को पास कर सभी सरकारी सुविधाएं देने का अवसर दिल्ली के लगभग 40 लाख नागरिकों को दिया है। जिसका पंजिकरण दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा पूरी दिल्ली में सुविधा केन्द्र खोल कर किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ गरीबों तक पहुॅचाने के लिए आज पूर्व विधायक विजय जौली ने सैकड़ो संगम विहार नागरिकों को डीडीए कार्यालय ले जाकर स्वयं उनका पंजिकरण करवाया। तथा अब पंजीकरण के उपरांत डीडीए अधिकारी उनके घरों का सर्वे करगे। उसके बाद उनके समस्त कागजात की जाॅच पड़ताल कर, दस्तावेजों को कम्प्यूटर में अपलोड कर, उनको पक्की रजिष्ट्री सौंपेंगे। इसके बाद लोग अपने घरों के एवज में बैंकों से लोन भी ले सकेंगे।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here