लखनऊ। बीजेपी सरकार की ओर से एक महीने तक काशी में कार्यक्रम आयोजित करने के लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घृणास्पद कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिरी समय में बनारस में ही रहा जाता है।
अखिलेश यादव से पीएम मोदी के वाराणसी दौरे और वहां एक महीने के कार्यक्रम को लेकर सवाल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छी बात है, एक महीना नहीं, दो महीने, तीन महीने रहें, अच्छी बात है। वह जगह रहने वाली है. आखिरी समय पर बनारस में ही रहा जाता है।’
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष ने जिस ढंग से प्रधानमंत्री को लेकर ओछी प्रतिक्रिया दी है, वह दिखाता है कि काशी का कायाकल्प और भारतीय संस्कृति का बढ़ता गौरव उनको पच नहीं रहा है।
बीजेपी ने अखिलेश को दिया करारा जवाब
उन्होंने कहा, ‘ऐसी अमर्यादित और असंस्कारित भाषा का इस्तेमाल दिखाता है कि काशी के कायाकल्प और भारतीय संस्कृति के गौरव की टीस उनके मन मे बनी हुई है। उन्हें भारतीय संस्कृति का गौरव फूटी आंखों नहीं सुहा रहा। वह आज भी भारत की सांस्कृतिक विरासत को क्षति पहुंचाने वाले औरंगजेब की विचारधारा के साथ हैं।।मैं कहूंगा कि वह काशी आएं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करें. बाबा विश्वनाथ उन्हें सद्बुद्धि दें.’
अखिलेश यादव ने भाजपा पर भगवान के मामले में भी झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सोमवार को दोहराया कि वह तमाम ऐसी परियोजनाओं का श्रेय ले रही है जिन्हें पिछली सपा सरकार ने शुरू कराया था। उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेता झूठ बोलते हैं।।वे हमारे और आपके सामने तो झूठ बोल लें लेकिन जब बात भगवान से जुड़ी हो तो झूठ नहीं बोलना चाहिए।’
काशी कॉरिडोर पर किया ये दावा
सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में भाजपा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है वह हमारी ही सरकार की हैं। या तो हमारी सरकार ने उन्हें मंजूर किया था या उनका प्रस्ताव किया था।
प्रधानमंत्री ने आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा था कि यह प्रोजेक्ट उनके शासनकाल में मंत्रिमंडल की ओर से पारित किया गया था।