केजरीवाल ने दी चुनौती
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रचार में तेजी के साथ ही राजनीतिक छींटाकशी और चुनौतियों का दौर भी चरम पर आता जा रहा है।
वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर तीखे तेवर दिखाये। उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश की सरकार चला रही भाजपा के अंदर लोकतंत्र नहीं है, तभी तो अभीतक दिल्ली के सीएम का चेहरा तक घोषित नहीं कर पायी है। केजरीवाल ने कहा कि दरअसल यह काम अमित शाह करते हैं। लेकिन भाजपा यह नहीं जानती की दिल्ली के लोगों के पास शक्ति है, वो अपना सीएम खुद चुन सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम बीजेपी को बुधवार को 1 बजे तक का समय सीएम का चेहरा घोषित करने के लिए देते हैं। उसके बाद मैं उनके साथ खुली बहस को तैयार हूं।
इधर आम आदमी पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि घोषणा पत्र में सीएम केजरीवाल का दिल्ली के भविष्य का विजन शामिल किया गया है