वाशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने वोटों के मामले में इतिहास रच दिया है। बाइडन को चुनाव में इतने वोट मिले हैं जितने अमेरिकी चुनाव के इतिहास में किसी दूसरे राष्ट्रपति पद के दावेदार को नहीं मिले।

बुधवार रात तक वोटों की गिनती में आए चुनावी नतीजों के मुताबिक बाइडन को 7 करोड़ 30 लाख तक वोट मिले।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी वोटों के मामले में पीछे छोड़ा। बाइडन की यह उपलब्धि इसलिए भी इतनी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने 2008 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी वोटों की गिनती के मामले में पीछे छोड़ दिया है. उस वक्त ओबामा को 69,456,897 वोट मिले थे।

जरूरी इलेक्टोरल वोटों के आंकड़े किसी के पास नहीं
वोट प्रतिशत की बात करें तो बाइडन को तकरीबन 50 प्रतिशत वोट मिले जबकि ट्रंप को 48 प्रतिशत वोट मिले। हालांकि मिसीगन और एरीजोना में अभी वोटों की गिनती जारी है.म। भले ही वोटों का प्रतिशत और गिनती उम्मीदवारों को आगे पीछे दिखा रहे हों लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी इलेक्टोरल वोटों के आंकड़े को अभी किसी भी उम्मीदवार ने नहीं छुआ है।

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक भले ही नतीजा अभी नहीं आया है लेकिन चुनाव विशेषज्ञों की मानें तो बाइडन की जीत लगभग पक्की नजर आ रही है। ट्रंप अगर इस चुनाव में हारते हैं पॉपुलर वोट के मामले में  ये उनकी दूसरी हार होगी।इससे पहले पूर्व सेक्रेटरी ऑफ स्टेट हिलेरी क्लिंटन से भी उन्हें 30 लाख वोटों से मात मिली थी। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस बार 2016 के चुनावों से ज्यादा वोट हासिल किए हैं। खबर लिखे जाने तक उन्हें करीब 6 करोड़ 70 लाख वोट मिले जो पिछले चुनाव से 40 लाख ज्यादा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here