सवांददाता

उत्तर प्रदेश के भदोही में जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कोर्ट कार्यालय के सामने शुक्रवार की दोपहर दिव्यांग की मौत हो गई। मौत से परिसर में चीख पुकार मच गई। पत्नी और बच्चे रो रोकर बेहाल थे। दिव्यांग फूलचंद गौतम चंदापुर का रहने वाला था। वह जिला मुख्यालय पर अपनी फरियाद लेकर आया था। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल, फूलचंद गौतम (50) की माली हालत ठीक न होने और आंख से दिखाई न पड़ने के कारण अक्सर जिला मुख्यालय पर अपनी फरियाद लेकर आता था। इसी क्रम में शुक्रवार को भी वह दोपहर के समय एसडीएम कोर्ट के बाहर आंख से दिव्यांग अपनी पत्नी सोना देवी और छोटी पुत्री के साथ खड़ा था।
इस दौरान अचानक फूलचंद को दिल का दौरा पड़ा और वह नीचे गिरकर तड़पने लगा, तब तक मुख्यालय परिसर में मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव ने आनन-फानन एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की भनक लगने पर रोते-बिलखते परिवारीजन पहुंच चुके थे।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर मोहम्मद आलमगीर ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here