अगले सप्ताह हड़ताल और बैंक की अन्य छुट्टियों के कारण बैंकिंग शाखाएं केवल तीन दिनों के लिए ही खुली रह सकती हैं। चार बड़े बैंकों में दस पीएसयू बैंकों की विलय योजना के विरोध में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 27 मार्च को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। हड़ताल में बैंक कर्मचारी महासंघ भी शामिल हो सकता है।

हालांकि अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन कई शहरों में बुधवार को गुड़ी पड़वा और तेलुगु नव वर्ष दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। 25 मार्च को वसंत उत्सव के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और नागपुर जैसे कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

गुरुवार को फिर एक दिन के लिए बैंक खुलेंगे लेकिन, शुक्रवार को बैंक की हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। शनिवार को भी छुट्टी होगी क्योंकि सभी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों वेतन संबंधी मुद्दों को लेकर भारतीय बैंक संघ (IBA) से असहमति के बाद बैंक यूनियनों ने 11 मार्च से तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी, लेकिन बाद में इसे रद कर दिया गया था।

इससे पहले भी 31 जनवरी और 1 फरवरी को हजारों बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर थे, जिससे बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं।

गौरतलब है कि 10 पीएसयू ( पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ) बैंकों के मेगा विलय की योजना 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। बैंक यूनियनों ने मांग की है कि सरकार विलय योजना को वापस ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here