नगर प्रतिनिधि
कोरोना के इस आपातकाल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित में लॉकडाउन जैसा साहसिक फैसला लिया था। 40 दिन के लगातार लॉकडाउन से देश की हालत में काफी सुधार हुआ। ऐसे में देश को बचाने के लिए अपना सर्वस्व लगाने वाले प्रधानमंत्री को उनके संसदीय क्षेत्र की बेटी ने अनोखे तरीके से आभार जताया है।
बनारस की रहने वाली प्रियंका गौड़ ने मुख्यमंत्री और बनारस के जिलाधिकारी का आभार प्रकट करने के बाद अब अपनी पेन्सिल से प्रधानमंत्री का स्केच उकेरकर उनके प्रति आभार प्रकट किया है।
प्रियंका ने इस बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सिर्फ देश के बारे में सोचते हैं। कोरोना संकटकाल में भी उन्होंने देश और देशवासियों की चिंता करते हुए लॉकडाउन को बढ़ाया और ज़रूरतमंद देशवासियों के खातों में पैसे भेजे। उन्होंने इस लॉकडाउन में भी देशवासियों तक हर संभव सुविधाएँ पहुंचाई।
प्रियंका ने कहा कि उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए मैंने ये पेन्सिल आर्ट बनायी है और कोरोना काल के बाद उनके आगामी वाराणसी दौरे पर मै उन्हें स्वयं यह चित्र देना चाहूंगी।