वाराणसी। महामहिम राष्ट्रपति के वाराणसी दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इस हाई प्रोफाइल विजिट के मद्देनजर शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

डीएम ने जारी किया आदेश, सुरक्षा के मद्देनजर लागू हुई निषेधाज्ञा

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दरम्यान उनके नगर भ्रमण और प्रवास के दौरान महामहिम राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर एवं गंगा घाट पर दर्शन-पूजन भी का कार्यक्रम भी शामिल है। ऐसे में महामहिम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश दे दिए गए हैं।

तीन दिन तक जारी रहेगी पाबंदी

इस दौरान ड्रोन आदि का प्रयोग होने से सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था प्रभावित किए जाने की आशंका से इन्कार नही किया जा सकता। इसको ध्यान में रखते हुए 13, 14 और 15 मार्च 2021 को वाराणसी शहरी क्षेत्र में धारा-144 के तहत विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

हर तरफ रहेंगे सुरक्षा के मुक़्क़मल इंतजाम

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति वाराणसी की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करेगा और न ही करने का प्रयास करेगा। कोई भी व्यक्ति या संस्था द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर के आस-पास के क्षेत्र व गंगा घाट परिक्षेत्र में ड्रोन का प्रयोग पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here