पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया 10 हजार रुपये का जमानती वारंट।

20 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश।

ईडी द्वारा जारी नोटिस का जवाब नही दिए जाने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने वारंट जारी किया है।
ईडी की माने तो रुजीरा बनर्जी से पूछताछ के लिए ईडी ने कई बार नोटिस भेजा जिसका ना रुजीरा के तरफ से कोई जवाब दिया गया और ना ही ईडी के सामने रुजीरा पेश हुए। जिसके बाद ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दायर कर रुजीरा के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की थी।

ईडी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी है. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने सात मई को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया।

बतादें कि रुजिरा ने दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने 11 मार्च को खारिज कर दिया था. 11 अक्टूबर 2021 को हाईकोर्ट ने रुजिरा बनर्जी को ट्रायल कोर्ट में अपने वकील के जरिए कोर्ट में अपनी बात रखने की छूट दे दी थी।