लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनसे संबंधित बहुत सारे लोगों के फोन टेप किए जा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जो अधिकारी इस तरह की हरकतें कर रहे हैं, सरकार बदलने पर उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। आईएएस जिनका फुलफॉर्म ‘इनविजिबल ऑफ्टर सरकार’ है, वे सत्ताधारी नेताओं को खुश करने में लगे हुए हैं। ये लोग इस सरकार की आखिरी वक्त में खुश करने में लगे हैं। जब सरकार बदलेगी, तो बुलडोजर उधर भी चलेगा। सरकार के अधिकारी फोन रिकॉर्ड कर हर दिन शाम को बाबा जी ( सीएम योगी ) को सुनाने का काम करने में लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार पूरी तरह अनुपयोगी है और चुनाव हार रही है। इसलिए बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अखिलेश यादव के निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत करीबी नेताओं के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग की छापेमारी के अगले दिन यानि रविवार 19 दिसंबर को अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ