Lockdown लॉकडाउन के बीच शराब की बिक्री को लेकर कई राज्य सरकारों पर सवाल उठते रहे हैं। चाहे वो हरियाणा में लॉकडाउन के बावजूद शराब की बिक्री जारी रहने का मामला हो या फिर केरल में suicide आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए doctor डॉक्टर की पर्ची पर शराब देने की सलाह का। इसी बीच उत्तर पूर्व के दो राज्यों Assam असम और Meghalaya मेघालय सरकार ने सोमवार से liquor shops शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है।

कल Sunday रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि असम के excise department आबकारी विभाग ने सोमवार से शराब की दुकानों, थोक गोदामों, बोतल प्लांट, भट्टियों को खोलने की अनुमति दी है। हालांकि इस दौरान bar बार पूरी तरह से बंद रहेंगे। दुकानों को कम से कम कर्मचारियों के साथ काम करने और बोतल या नकदी लेते समय ग्राहकों और कर्मचारियों को hand sanitizer हैंड सैनिटाइजर देने के लिए कहा गया है। 

Wholesale godowns थोक गोदामों, bottle plant बोतल प्लांट, breweries ब्रुअरीज और distillery डिस्टिलिरी को अपने नियमित कर्मचारियों और श्रमिकों में से केवल 50 प्रतिशत के साथ काम करना होगा। उन्हें अपने कर्मचारियों के परिसर या नजदीकी स्थान पर रहने की व्यवस्था भी करनी होगी। एक अधिकारी का कहना है कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से देशी शराब का अवैध निर्माण और बिक्री कई गुना तक बढ़ गई है।

अधिकारी ने कहा कि यदि अधिकृत दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी जाती है तो अवैध शराब पीने से लोगों के मरने की संभावना है। बता दें कि कोरोना वायरस संकट की वजह से भारत सहित दुनिया का एक तिहाई हिस्सा लॉकडाउन है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ हजार से ऊपर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here