नई दिल्ली। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस चुनौती को स्वीकार किया है जिसनें उन्होंने कहा था कि भाजपा अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे और दोनों पार्टियों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में बहस हो। तिवारी ने कहा कि केजरीवाल समय और जगह बताएं हम में से कोई भी आदमी जाएगा और घोषणापत्र पर बहस करेंगे। हालांकि सीएम चेहरे के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने भाजपा को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती दी थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘भाजपा अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे। जनता चाहती है कि दोनों पार्टियों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में बहस हो मैं तैयार हूं, अब भाजपा आगे बढ़ने का काम करे।