अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सेना का सहारा लेने का फैसला किया है। उनका कहना है कि वह न्यूयॉर्क में एक हज़ार सैन्य मेडिकलकर्मियों को तैनात करने जा रहे हैं। वैसे न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 630 मौतें हुई हैं। अमेरिका में कुल संख्या 8400 पहुंच चुकी है। संक्रमितों की तादाद तीन लाख हो गई है। दुनिया में मरने वालों की संख्या 64700 तक जा पहुंची है।

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा है कि अभी सबसे बुरे हालात नहीं आए हैं और अस्पताल ऐसी स्थिति के लिए तैयार नहीं हैं। न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा है कि क़रीब पैंतालीस हज़ार अतिरिक्त मेडिकलकर्मियों की ज़रुरत अभी और पड़ेगी।

दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित इटली और स्पेन में बीमारी से लड़ने में कामयाबी दर्ज की गई है। इन दोनों देशों में ही कोरोना संक्रमण से सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं।

स्पेन में बीते दस दिनों में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। टेलीविज़न पर प्रसारित संदेश में देश के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा है कि स्पेन इस महामारी को कम करने की शुरुआत पर खड़ा है। वहीं इटली में वायरस से हो रही रोज़ाना मौतों में कमी जारी है। इटली में पहली बार इनटेंसिव केयर में मरीज़ों की संख्या कम हुई है। इसे भी बीमारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

फ़्रांस ने कोविड-19 इलाज के मेडिकल ट्रायल को अनुमति दी

फ़्रांस ने कोविड-19 से ठीक हुए मरीज़ों के रक्त प्लाज़मा को गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों में चढ़ाने के मेडिकल ट्रायल को अनुमति दे दी है।
प्लाज़मा में ऐसे एंटीबॉडीज़ होते हैं जो वायरस के ख़िलाफ़ शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पैदा करते हैं। ये मेडिकल ट्रायल पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती साठ मरीज़ों पर मंगलवार को शुरू होगा।
इसी तरह के मेडिकल टेस्ट चीन और अमेरिका में भी किए जा चुके हैं। अमेरिका में दवा के मानदंड तय करने वाले संस्थान एफ़डीए ने कहा है कि डाटा के मुताबिक ये इलाज कुछ हद तक कामयाब रहा है। एफ़डीए ने कोविड-19 से ठीक हुए मरीज़ों से प्लाज़मा दान करने की अपील भी की है।

इटली में 681, स्पेन में 809 लोगों की मौत

इटली में यहां 24 घंटे में 681 वहीं स्पेन में 809 लोगों की मौत होने से इस महामारी से 11,947 लोगों की मौत हो चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में स्पेन में मौतों की संख्या बढ़ सकती है। स्पेन के प्रधानमंत्री ने देश में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here