दुबई। टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद अब सेमीफाइनल दौड़ से लगभग बाहर होने को है।
अब खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।
कुछ सिरफिरे भावुक क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की 10 महीने की बेटी वामिका को रेप तक की धमकी दे डाली। जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों में जबर्दस्त गुस्सा है। फैंस ने इसकी तीखी निंदा की और ऐसे लोगों को जेल में भेजने की मांग की है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने विराट कोहली और उनकी बेटी को धमकी देने वालों की जमकर लताड़ लगाई है और इसे शर्मनाक करार दिया है।
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने सुना है कि विराट कोहली की बेटी को धमकियां दी जा रही हैं। लोगों को समझने की जरूरत है कि यह सिर्फ एक खेल है। हम अलग-अलग देशों के लिए खेल रहे हैं, लेकिन हम एक ही कम्युनिटी का हिस्सा हैं। आपको कोहली की बल्लेबाजी या उनकी कप्तानी की आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन किसी को भी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का हक नहीं है। ‘ इंजमाम ने मोहम्मद शमी को लेकर भी कहा, ‘कुछ दिन पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।जीत और हार खेल का एक हिस्सा है। लोगों द्वारा कोहली के परिवार को निशाना बनाए जाने से मुझे बहुत दुख हुआ है।’
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबलों में टॉस हारना टीम इंडिया की हार का कारण साबित हुआ। दुबई की पिच पर दूसरी पारी में ओस काफी असर डालती है।