हाई कोर्ट में वकील ने एक और याचिका डाली
नई दिल्ली। निर्भया मामले में चारों दोषियों की ओर से फांसी से बचने के प्रयास जारी हैं। ताजा मामले में निर्भया के दोषियों की ओर से वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में मांग की गई है कि जेल में बंद दोषियों के साथ शारीरिक शोषण और मानसिक स्थिति की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को निर्देश दिया जाए।
यहां सवाल है कि प्रताड़ना की जांच होगी और मानवधिकार आयोग अब क्या देखेगा। क्या निर्भया और उसके परिवार का भी कोई मानवाधिकार है या नही ।
कानूनी दांव पेंच में ऐसे मुद्दे उलझाना भी तो मानवाधिकार का उल्लंघन है। होना तो ये चाहिए कि इस मामले में जल्द फांसी की सज़ा सुनाई जाए क्योंकि पहले ही न्याय में विलंब हो चुका है। सारा देश भी चाहता है कि मामले का तार्किक अंत हो।
गौरतलब है कि 17 फरवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट चारों दोषिय़ों (विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार) को फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी कर चुका है। इसके मुताबिक, आगामी 3 मार्च को चारों को दिल्ली की तिहाड़ जेल संख्या-3 में फांसी दी जानी है।