कीव ( एजेंसी ) । रूस और यूक्रेन जंग के मुहाने पर खड़े हैं।।इस वजह से यूरोप समेत पूरी दुनिया में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच जर्मनी ने यूक्रेन को 5 हजार हेलमेट भेजने की पेशकश की है, जिससे यूक्रेन खुश नहीं है। यूक्रेन ने कहा कि क्या जर्मनी हमारे साथ मजाक कर रहा है?

यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर ने कहा कि जर्मनी क्या सोचता है हम हेलमेट से रूस की घुसपैठ को रोकेंगे? जर्मनी के इस कदम पर कुछ भी कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। हेलमेट के बाद जर्मनी हमें क्या भेजेगा ‘तकिया’।

मेयर ने कहा कि मैं कई साल तक जर्मनी में रह चुका हूं। जर्मनी का ये कदम मुझे पसंद नहीं आया। जर्मनी इस बात को नहीं समझ रहा है कि हमारे सामने हाथियार से लैस रूस की सेना है जो कभी भी यूक्रेन में घुसपैठ कर सकती है। हेलमेट से हम उनका सामना कैसे करेंगे?

जर्मनी में मौजूद यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि जर्मनी की मदद का स्वागत है लेकिन उनके देश की सेना को हथियारों को जरूरत है। हेलमेट सबसे जरूरी चीज नहीं है।

जर्मनी ने कहा- हम घातक हथियार नही भेजेअ
वहीं जर्मनी की तरफ से कहा गया कि हम इस बात पर सहमत हैं कि हम संकटग्रस्त क्षेत्रों में घातक हथियार नहीं भेजेंगे क्योंकि हम तनाव की स्थिति को बढ़ावा देना नहीं चाहते हैं।हम अन्य तरीकों से योगदान देना चाहते हैं।

गौरतलब है कि रूस भारी संख्या में यूक्रेन की सीमा पर सैनिक तैनात कर चुका है लेकिन वो हमला करने की तैयारी से इनकार कर रहा है। दूसरी तरफ अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने यूक्रेन को हथियार भेजना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से तनाव की स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here