न्यूयॉर्क | दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रविवार को हुए यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक महिला लाइन जज को गुस्से में भर कर गेंद मारने के चलते टूर्नामेंट से दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से बाहर कर दिए गए। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। बयान में कहा गया कि ग्रैंड स्लैम के नियमानुसार अगर कोई खिलाड़ी किसी अधिकारी या दर्शक को चोटिल करता है तो नतीजतन उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे अयोग्य ठहरा दिया जाता है और मैच रैफरी ने नोवाक जोकोविच को भी दोषी पाया।
नियम के अनुसार टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर मुकाबले तक पहुंचने पर जोकोविच को मिलने वाली इनामी राशि काट ली जाएगी। साथ ही जो रैंकिंग अंक किसी खिलाड़ी को मिलते हैं, वे भी कम कर दिए जाएंगे। दरअसल, जोकोविच प्री क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान स्पेन के पाब्लो कारेर्नो बुस्टा से मुकाबले में पहले सेट में 5-6 से पिछड़ गए थे। उसी दौरान उन्होंने गुस्से में महिला लाइट जज की ओर इंगित करते हुए रैकेट से गेंद मारी जो उनकी गर्दन में जा लगा जिसकी वजह से उसे कुछ देर के लिए सांस लेने में लाइन जज को तकलीफ हुई।
हालांकि, जोकोविच महिला के पास उसका हालचाल लेने पहुंचे थे। इसके बाद टूर्नामेंट रेफरी के साथ बातचीत कर अंपायर ने कारेर्नो बुस्टा के मुकाबला जीतने की घोषणा कर दी। सर्बिया के खिलाड़ी जोकोविच ग्रैंड स्लैम इतिहास से बाहर किए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1990 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जॉन मैकनरो जबकि 2000 में फ्रेंच ओपन में स्टीफन कोबेक को बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
जोकोविच अपने 18वें ग्रैंड स्लैम के लिए खेल रहे थे ताकि वो अपने प्रतिद्वंद्वी रफाल नडाल और रोजर फ़ेडरर के और क़रीब पहुंच सकें। ख़ासतौर पर तब जब वे न्यूयॉर्क में नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों के पास अब तक सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम टाइटल हैं। रोजर फ़ेडरर के पास 20 ग्रैंड स्लैम उपाधियां हैं और नडाल के पास 19 हैं।
मैच ख़त्म होने तक जोकोविच अच्छा खेल रहे थे लेकिन इसी मैच में एक बार पहले भी उनका गुस्सा दिखाई दिया था।
ग्रेट ब्रिटेन के डेविस कप कैप्टन लियोन स्मिथ ने कहा, “मैं आश्चर्यचकित हूं. जोकोविच को उस घटना के लिए कोई चेतावनी नहीं दी गई। “
स्मिथ का मानना है कि जो कुछ हुआ उसे होने से रोका जा सकता था। स्मिथ का कहना है कि उन्हें पहले ही चेतावनी दी गई होती तो शायद जो हुआ उसे होने से रोका जा सकता था।
जोकोविच इसके बाद लंबे समय तक अपने मामले को लेकर टूर्नामेंट के रेफ़री सोरेन फ्रेंमेल और ग्रैंड स्लैम के पर्यवेक्षक से निवेदन करते दिखे।
लेकिन अंत में उन्हें अधिकारियों के फ़ैसले को स्वीकार करना पड़ा। जाते समय उन्होंने बुस्टा से हाथ मिलाया। हालांकि बुस्टा भी इस दौरान थोड़े हैरान नज़र आए।
जोकोविच बिना किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के कोर्ट से बाहर चले गए। उनके इस तरह प्रतियोगिता से बाहर होने का मतलब है कि अब कोई नया पुरुष ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनेगा।