नई दिल्ली ।ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को हुए विमान हादसे में यूक्रेन के बोइंग 737 विमान में सवार सभी 176 लोग मारे गए हैं। ईरान के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण के प्रवक्ता कासिम बिनियाज ने बताया कि विमान ने ईरान की राजधानी स्थित इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी और तभी उसके एक इंजन में आग लग गई। बिनियाज ने आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ को बताया कि इसके बाद विमान के पायलट ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह जमीन पर आ गिरा।
बिनियाज ने बताया कि 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य यूक्रेन की राजधानी जा रहे विमान में सवार थे। वेबसाइट ‘फ्लाइट रडार24’ के अनुसार यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की यूक्रेन 737-800 ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी और उसके तुरंत बाद ही वह रुक गया। एयरलाइन्स अभी तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस हादसे के बाद मलेशियाई एयरलाइंस ने ईरान जा रहे अपने सभी विमानों को डायवर्ट कर दिया है। इसके बाद चीन सहित कई देशों ने अपने विमान के ईरान जाने पर रोक लगा दी है। भारत ने भी एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि यदि ज्यादा जरुरत न हो तो फिलहाल ईरान न जाएं। सिंगापुर एयरलाइंस ने भी यूरोप जाने वाले अपने विमानों को ईरान के हवाई क्षेत्र से नहीं जाने देने का फैसला किया है। सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा, “इस क्षेत्र के घटनाक्रमों को देखते हुए यूरोप और इसके बाहर जा रही हमारी सभी विमानें ईरानी हवाई क्षेत्र में नहीं उड़ेंगी। हम स्थिति पर करीबी नजर रखेंगे।”