बकवास की कि भारत न हिन्दू राष्ट्र था, न है और न होगा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध के सर संघचालक मोहन भागवत के बयान पर भड़के ओवैसी ने कहा- भारत न हिंदू राष्ट्र था, न है और न होगा।

AIMIM चीफ मियाँ असदुद्दीन ओवैसी इतिहास को मिटा नहीं सकते । उन्होंने बकवास करते हुए कहा, “भागवत की हिंदू सर्वोच्चता हमें स्वीकार नहीं है।”

मोहन भागवत जी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत भारत को हिंदू राष्ट्र बताकर इतिहास को मिटा नहीं सकते हैं। आरएसएस के सरसंघचालक भागवत यह नहीं कह सकते हैं कि हमारी संस्कृति, आस्था, पंथ और व्यक्तिगत पहचान समेत सब कुछ हिंदू संस्कृति में शामिल है।

ओवैसी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में ओवैसी ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि भागवत हमें विदेशी मुसलमानों से जोड़ने की कितनी कोशिश करते हैं, लेकिन इससे मेरी भारतीयता कम नहीं होगी। उन्होंने आगे लिखा कि हिंदू राष्ट्र, हिंदू सर्वोच्चता. यह हमारे लिए अस्वीकार्य है।

बता दें कि मोहन भागवत ने पिछले दिनों कहा था कि भारत हिंदुओं का देश हैं. हम हिंदू राष्ट्र हैं. हिंदू किसी पूजा का नाम नहीं, किसी भाषा का नाम नहीं और किसी प्रांत या प्रदेश का नाम नहीं है. हिंदू एक संस्कृति का नाम है, जो भारत में रहने वाले सभी लोगों की सांस्कृतिक विरासत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here