मऊ के कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार की दोपहर करणी सेना के जिलाध्यक्ष समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही सपा नेता महेन्द्र चौहान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लात-घूसों से जमकर पिटाई कर के बाद आरोप लगाया कि सपा नेता ने सीएम योगी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया। यह भी धमकी दी कि जो भी योगी जी के बारे में गलत बोलेगा उसे इसी तरह पीटेंगे। वहीं, पिटाई पर सपा की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत करते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए सड़क पर उतरने की धमकी दी गई है। 

सोमवार की सुबह रोज की तरह कलक्ट्रेट परिसर में काफी चहल-पहल थी। इसी बीच अचानक करणी सेना के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ पहुंचे। वहां मौजूद समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेन्द्र चौहान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया। 

करणी सेना के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह और अन्य लोगों ने पुलिस के सामने ही कलक्ट्रेट परिसर में गालियां देते हुए सपा नेता की लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर सपा नेता को अलग किया। मौके पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों ने जब इस तरह से सरेआम पिटाई के बाबत करणी सेना के नेताओं से पूछा तो उन लोगों ने कहा कि सीएम योगी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था। जो भी सीएम योगी के बारे में गलत बातें बोलेगा उसे इसी तरह पीटा जाएगा। 

कलक्ट्रेट परिसर में पुलिस के सामने ही सपा नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की घटना का वीडियो भी कुछ ही देर में वायरल हो गया। इससे सपा में आक्रोश देखा गया। सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने कहा कि इस बारे में तत्काल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी जानकरी दी गई है। पुलिस अधीक्षक से भी कार्रवाई के लिए कहा गया है। अगर कार्रवाई नहीं होती तो समाजवादी सड़कों पर भी जबाब देना जानते हैं। धमकी भरे लहजे में कहा कि फिर शासन, प्रशासन को झेलना मुश्किल हो जाएगा। 

राजीव राय ने कहा कि महेंद्र सिंह चौहान ने केवल यह कहा था कि तुम लोग पूरे चौहान समाज को गाली देने का काम मत करो। राजीव राय ने सीएम योगी से मांग की कि उनके नाम पर इस तरह से गुंडई करने वालों को तत्काल जेल में डालें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर योगी जी आपकी तरफ से ऐसे लोगों को छूट दी गई है तो समाजवादी पार्टी भी जवाब देना जानती है। सरकार को तत्काल इन लोगों को जेल में डालना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here