वाराणसी। लॉकडाउन में वाराणसी में फंसे देश के विभिन्न प्रांतों के श्रमिकों, विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों को रोडवेज की बसों से गुरूवार को उनके गृह जनपद भेजा गया। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर और कैंट स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे पंजीकृत श्रमिकों, छात्रों व अन्य यात्रियों का मेडिकल चेकअप व थर्मल स्कैनिंग करने के साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में बैठाया गया।
गौरतलब है कि झारखंड के 1432 लोगों को 47 बसों और राजस्थान के 300 लोगों को 11 बसों से उनके गृह जनपद भेजा गया। जिला प्रशासन ने बसों में 30-30 की संख्या में लोगो को भेजने का इंतजाम किया था।
बुधवार की रात से ही राजस्थान और झारखंड के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू हो गया था। इसके बाद सुबह से इन्हें बसों से रवाना करना शुरू कर दिया गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बिहार के 2300 यात्रियों को आठ व नौ मई को बस या ट्रेन से भेजने का प्रबंध किया जा रहा है। अब भी शहर में फंसे लोगों ने अपना पंजीकरण नहीं कराया है तो वह अपने नजदीकी थाने पर भी करा सकता है। आज शाम तक जिन लोगों की सूची मिलेगी उन्हें भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए भी उनकी सरकार से बातचीत चल रही है। जल्द ही उन्हें भी गृह जनपद भेजने का प्रबंध किया जाएगा। (भदैनी मिरर)