खानेवाल । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक शख़्स को कट्टरपंथी उन्मादी भीड़ ने पीट-पीटकर मारा डाला है। ये घटना खानेवाल ज़िले के तुलंबा शहर की है।

खानेवाल ज़िला पुलिस और अतिरिक्त आईजी दक्षिण पंजाब कार्यालय ने मॉब लिचिंग में एक शख़्स के मारे जाने की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने आधिकारिक रूप से इसका कोई कारण नहीं बताया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक़ मृतक ने क़ुरान का कथित अपमान किया था सोशल मीडिया पर शनिवार रात को चल रहे वीडियो में एक शख़्स का शव पेड़ से लटका हुआ दिखाई दे रहा था। वहीं, दूसरे वीडियो में ग़ुस्साई भीड़ नीचे पड़े एक आदमी पर पत्थर बरसा रही थी।

खानेवाल ज़िला पुलिस प्रवक्ता इमरान ने कहा कि मियां चन्नु तहसील में ग़ुस्साई भीड़ ने एक शख़्स को पीट-पीट कर मार दिया।

घटना के बाद इलाक़े में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। लोग ग़ुस्से में हैं और स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

घटना के चश्मदीद नसीर मियां ने बताया कि उन्होंने शाम को शोर की आवाज़ सुनी और जब वो वहाँ पहुँचे तो देखा कि लोगों की भीड़ एक शख़्स पर ईंट और पत्थर मार रही है। लोग बहुत ग़ुस्से में थे।

जब उन्होंने घटना की वजह पूछी तो लोगों ने कहा कि उस शख़्स ने क़ुरान का अपमान किया है। उस शख़्स के शव को फिर पेड़ से लटका दिया गया।

जब पुलिस मौक़े पर पहुँची तो ग़ुस्साई कट्टरपंथी उन्मादी भीड़ ने उन पर भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं और एक पुलिसकर्मी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here