नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाककरण अभियान चल रहा है। भारत में दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसी स्थिति में भारत केवल अपने लोगों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी वैक्सीन पहुंचा रहा है। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित कई देशों को भारत वैक्सीन दे रहा है। बहरीन और श्री लंका के लिए भारत टीकों की खेप पहुंचा रहा है।
A consignment of Covishield vaccine, by Serum Institute of India, to be dispatched from Mumbai to Bahrain and Colombo, today. pic.twitter.com/i66GHmgHjC
— ANI (@ANI) January 28, 2021
बता दें कि भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई गई वैक्सीन कोविशील्ड की एक खेप आज मुंबई से श्री लंका की राजधानी कोलंबो और बहरीन के लिए रवाना की जानी है । मुंबई की साइट पर कोविशील्ड के बड़े-बड़े बक्से देखे गए जिनमें वैक्सीन बंद थी। इस मुश्किल घड़ी में भारत ने अपने साथ-साथ जरूरतमंदों की भी कोरोना से डलन में मदद की है।