तेहरान/न्यूयॉर्क। जनरल सुलेमानी के अंतिम संस्कार के दौरान ईरान की एक संस्था ने डोनाल्ड ट्रंप के सिर पर 80 मिलियन डॉलर (लगभग 576 करोड़ रुपये) का इनाम रखा है।
जनरल सुलेमानी के अंतिम संस्कार के दौरान इस संस्था ने ईरान के प्रत्येक नागरिक से एक डॉलर दान करने की अपील की है। ट्रंप के सिर के बदले रखे गए 80 मिलियन डॉलर की रकम को इकट्ठा करने के लिए संस्था ने सभी ईरानियों से कहा है कि वे ‘जनरल सुलेमानी के हत्यारे’ ट्रंप के सिर के बदले दिए जाने वाले इस इनाम के लिए दान करें।
उल्लेखनीय है कि मसाद में जिस वक्त सुलेमानी का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उसी दौरान एक ईरानी संस्था ने यह घोषणा की। ईरान की अधाकांश आम जनता अमेरिका के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।
अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से मध्य-पूर्व में तनाव के हालात हैं। ईरान अपनी एलीट कुद्स फोर्स के कमांडर सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात कह चुका है तो अमेरिका ने भी कहा है कि वह अपने ऊपर किसी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेगा।