मुख्य नगर संवाददाता

वाराणसी। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव पर भारत की नजर है। दोनों देशों में युद्ध से अगर पेट्रोलियम पदार्थों पर असर पड़ा तो हम वैकल्पिक ऊर्जा का सहारा लेंगे। ये बातें केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भाजपा के महासंपर्क अभियान की शुरुआत करने रविवार को वाराणसी पहुँचने पर कही। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत विश्व के नेताओं से संपर्क में है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर देश में हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर कहा कि इसको लेकर लोगों में भ्रम फैलाया गया है। भ्रम को बेनकाब करने के लिए भाजपा राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है। प्रत्येक जिले में जनसंपर्क और गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को सीएए के सत्य तथ्यों को बताया जाएगा। 

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हारे और थके लोग हैं, वे देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। आप, टीएमसी और कांग्रेस के पास अब निराशा के अलावा कुछ नहीं है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और आदिवासी राज्यमंत्री रेणुका कुमार वाराणसी एयरपोर्ट से शहर के लिए दोपहर 12 बजे निकले। इससे पूर्व लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्‍वागत किया। पेट्रोलियम मंत्री इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर पहुंचे और बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। 

गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व आज ( पांच जनवरी ) से एक साथ सभी राज्य के मुख्यालयों व जिला मुख्यालयों पर महासंपर्क अभियान चलाकर सीएए पर मोदी सरकार का पक्ष रख रहा है। पार्टी अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली में, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजियाबाद में और सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं । देश में फैलाए गए हिंसा व वैमनस्य का जवाब जनसम्पर्क व गोष्ठियों के माध्यम से दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here