बसपा सुप्रीमों मायावती उवाच

लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साधा निशाना, नववर्ष पर बधाई के साथ दी नसीहत, ‘मायावती ने विपक्षियों को दी नसीहत, स्वार्थ से हटकर देश के बारे में सोंचे विपक्ष, बीजेपी ने साल 2019 को विभाजनकारी बनाया, प्रदेश में हिंसा की जिम्मेदार बीजेपी, विपक्षी भी संस्कृति,मर्यादा का ख्याल रखें, बीजेपी ने साम्प्रदायिकता को जोर दिया, साल के पहले दिन सभी गुरुओं को नमन।’

यूपी के 28 आईएएस का प्रमोशन

लखनऊ- यूपी में 28 आईएएस का प्रमोशन , 11 आईएएस प्रमुख सचिव बने, डॉ. अशीष गोयल,भुवनेश कुमार प्रमुख सचिव बने, संतोष यादव,आमोद कुमार,संजय प्रसाद, आर रमेश कुमार, खत्रावथ रविंद्र नायक, मुकेश मेश्राम,मृत्युंजय कुमार नारायण, मो. मुस्तफा, अमृत अभिजात प्रमुख सचिव, 8 IAS को सचिव बनाने का आदेश जारी, रवि कुमार एन.जी सचिव बनाए गए, डॉ. रोशन जैकब, विजय विश्वास पन्त, डॉ राजशेखर, गौरव दयाल, वीरेंद सिंह, अनामिका सिंह, बलकार सिंह सचिव बने, 2007 बैच के 9 IAS को सेलेक्शन ग्रेड मिला, शीतल वर्मा,सुहास एल वाई को सेलेक्शन ग्रेड, नवीन कुमार जीएस,प्रभु नारायण सिंह, डॉ. आदर्श सिंह, आलोक तिवारी, चित्रा वी., डॉ मुथुकुमार स्वामी वी. को सेलेक्शन ग्रेड मिला, आज से ये सभी अधिकारी हो गये हैं प्रमोट, नियुक्ति विभाग से प्रमोशन आदेश जारी।

ठंड से दुधवा के वन्यजीव भी बेहाल, पारा 2 डिग्री

लखीमपुर खीरी- ठंड के सितम से आमजनों का हाल बेहाल, ठंड से दुधवा के वन्यजीव भी परेशान, बाघ भी झाड़ियों में छिपकर ठंड से बच रहें, आज रात खीरी में पारा पहुंचा 2 डिग्री सेंल्सियस।

बीच सडक पर आंटो चलको का हुडदंग

गाजियाबाद- बीच सड़क पर चालक का स्टंट, सड़क पर हुड़दंग मचा कर चला रहें ऑटो, दूसरे की जान खतरे में डाल रहें ऑटो चालक, पुलिस के हुड़दंगियों से निपटने के दावे फेल, एनएच के यूपी गेट के पास का वीडियो वायरल।

देवरिया पुलिस को नव वर्ष पर मिले दो जर्मन शेफर्ड

देवरिया- नववर्ष पर देवरिया पुलिस को सौगात, देवरिया पुलिस को मिले दो खोजी कुत्ते, हेड और रानी नाम के दो कुत्ते खोजेंगे सबूत, SP श्रीपति मिश्र ने दोनों डॉग्स का लिया डेमो, जर्मन शेफर्ड नश्ल के हैं दोनों कुत्ते, टेकर,स्नाइफर के एक्सपर्ट हैं दोनों डॉग्स।

जारी है शीतलहर का प्रकोप

गाजीपुर- जिले में जारी है शीतलहर का प्रकोप, कड़ाके की ठंड का सेहत पर असर, जिला अस्पताल में मरीजों की तादात बढ़ी, बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं मरीज, ह्रदय रोग,ब्लड प्रेशर,बुखार के मरीज बढ़े।

दो छात्र गुट आपस में भिडे

आगरा- 2 छात्र गुटों में बीच सड़क जमकर मारपीट, छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, सिकंदरा के पश्चिमपुरा का है वायरल वीडियो।

वाराणसी- काशी के मंदिरों में भक्तों ने टेका मत्था, नए साल पर परिवार के समृद्धि की कामना की, संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता।

जश्न मे डूबी काशी

वाराणसी- नए साल के जश्न में डूबी काशी नगरी, देर रात नए साल का किया गया सेलिब्रेशन, तमाम होटलों में देर रात तक चला जश्न।

सांसद के पिता का निधन

वाराणसी- सांसद रवि किशन के पिता का निधन, 92 वर्षीय श्याम नारायण शुक्ल का BHU में निधन, बीएचयू में इलाज के दौरान हुआ निधन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here