लखनऊ। पिछले शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की गाड़ी को राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जब रिटायर्ड आईपीएस अफसर एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने से रोका गया, तो वो एक कांग्रेस नेता के साथ स्कूटी में सवार होकर निकल पड़ी।
इस दौरान न तो स्कूटी चालक धीरज गुर्जर ने और न ही प्रियंका गांधी ने हेलमेट पहना था. जिसके बाद रविवार को स्कूटी का चालान काट दिया गया. वहीं अब इस पूरे मामले में स्कूटी मालिक राजदीप सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

राजदीप सिंह का कहना है कि उसका कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है। उसने तो प्रियंका गांधी को देख कर अपनी स्कूटी दे दी थी। स्कूटी के चालान पर राजदीप ने कहा कि अभी उसने चालान नहीं भरा है। और न ही चालान की राशि के लिए उसके पास कांग्रेस से कोई फोन या संपर्क हुआ है। लिहाजा, वो खुद ही चालान भरेगा. राजदीप सिंह ने कहा कि केवल कांग्रेस दफ्तर से एक व्यक्ति आये और उससे मिलकर गए हैं।

दरअसल, प्रियंका गांधी बीते शनिवार को दारापुरी के परिजनों से मिलने जा रही थीं। लेकिन, लोहिया पार्क पर पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया। जिस पर प्रियंका ने अपनी गाड़ी छोड़ दी और पैदल आगे बढ़ गईं।
इस दौरान कुछ दूर जाने पर कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर स्कूटी लेकर आए और प्रियंका गांधी उस पर सवार होकर निकल पड़ी। इस दौरान न तो धीरज गुर्जर ने हेलमेट पहना था और न ही प्रियंका गांधी के पास हेलमेट था। वहीं, स्कूटी लखनऊ की सड़कों पर फर्रांटे भर रही थी। जिसके बाद रविवार को लखनऊ पुलिस ने स्कूटी का चालान कर दिया। लखनऊ पुलिस ने 6300 रुपये का जुर्माना लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here