श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और द आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से शुरू की गई सेवा

500 ग्राम, 1 किलोग्राम तक के पैकेट में उपलब्ध है खाद

नगर संवाददाता

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिदिन चढ़ने वाले कई कुंतल माला फूल पत्ती बेलपत्र से अब जैविक (ऑर्गेनिक ) खाद बनाने का काम शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ बुधवार की दोपहर मंदिर के मुख्य कार्यपालक श्री विशाल सिंह और द आर्ट ऑफ लिविंग के ट्रस्टी श्री दीपक ने संयुक्त रूप से किया। इसमें मुख्यकार्यपालक ने मंदिर से निकलने वाले निर्माल्य से तैयार होने वाली खाद के फायदे के बारे में जानकारी दी।

मुख्य कार्यपालक ने कहा कि इस सेवा से बाबा को चढ़ने वाले पवित्र फूल पत्ती बेलपत्र माला फूल का सही रूप से सदुपयोग हो सकेगा। इससे घर में लगाए गए तुलसी के पौधे में भी लोग ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग कर सकेंगे। द आर्ट ऑफ लिविंग के ट्रस्टी श्री दीपक ने बताया कि छोटे छोटे पैकेट में भी खाद उपलब्ध है। इस खाद को लोग किचन गार्डन घर में रखे गमले आदि में भी इसका उपयोग कर सकेंगे।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच एमओयू किया गया है, जिसमें निर्माल्य से खाद बनाकर मंदिर के अलावा मंदिर के हेल्प डेस्क पर छोटे छोटे पैकेट में बिक्री करेंगे। इस मौके पर अनूप कुमार सिंह प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, मधु शेखर बाजपेयी स्टेट टीचर कॉर्डिनेटर सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here