कार्यक्रम में नृत्य से उत्पन्न होने वाली अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल विद्युत चालित वाहनों को चार्ज करने में किया जाएगा।यह कार्यक्रम 23 दिसंबर, 2022 को नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।इसे फरवरी 2023 में बैंगलोर में आयोजित होने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह के अग्रिम कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है। |
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ‘डांस टू डीकार्बोनाइज’ नामक एक दिन के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कार्यक्रम के दौरान नृत्य के माध्यम से उत्पन्न अक्षय ऊर्जा का उपयोग विद्युत चालित वाहनों को चार्ज करने के लिए किया जाएगा। यह विशिष्ट कार्यक्रम 23 दिसंबर, 2022 को नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसे फरवरी 2023 के महीने में बैंगलोर में आयोजित होने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह के अग्रिम कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन की अनिवार्यताओं में से एक नृत्य और संगीत का लाभ उठाकर स्थिरता के आसपास जुड़ाव उत्पन्न करना है। इस गतिविधि के लिए एक अत्याधुनिक मंच स्थापित किया जायेगा और इस पर नृत्य करने वाले लोगों द्वारा उत्पन्न की गई अक्षय ऊर्जा का उपयोग एक एसयूवी तथा एक ई-ऑटो रिक्शा को चार्ज करने के लिए किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों, संसद सदस्यों, एमओपी और एनजी के अधिकारियों, विदेशों के राजदूतों/राजनयिकों, चुनिंदा उद्योगों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों/वरिष्ठ अधिकारियों, सियाम के माध्यम से ईवी निर्माताओं, प्रमुख एयरलाइंस अधिकारियों, रक्षा क्षेत्र से संबंधित तेल पीएसयू सहयोगियों, सीमा सड़क संगठन, रेलवे में पीएसयू सहयोगी, पीएसयू संस्थान और तेल पीएसयू के वरिष्ठ अधिकारीयों सहित उद्योग जगत के गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता होगी।
यह आयोजन अत्यधिक महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसका उद्देश्य 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त करने के भारत की आकांक्षाओं को प्रदर्शित करना है, जिसे देश की प्रगतिशील अर्थव्यवस्था, बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं और भविष्य के लिए परिवर्तनकारी ऊर्जा प्रणालियों पर जिम्मेदार ऊर्जा स्रोतों के कार्यान्वयन के लिए मूल्यांकित किया जाना चाहिए।