इस्लामाबाद। पाकिस्तान में तख्तापलट की तैयारी चल रही है। लगभग हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुए इमरान खान को विपक्ष प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाने के हर संभव प्रयास में लगा है। इसी के तहत विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने इमरान सरकार के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने का फैसला लिया है. इमरान की दोहरी मुश्किल यह कि उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीवी ने भी उनकी खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुशरा के घर छोड़कर लाहौर जाने की खबर है।

विपक्षी गठबंधन द्वारा नाकाम इमरान खान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है। विपक्षी पार्टियों के इस गठबंधन में बिलावाल अली जरदारी भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग और इमरान खान सरकार में सहयोगी पार्टियां मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट व पाकिस्तान मुस्लिम लीग भी शामिल है. ये सभी दल सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं।

आसिफ अली जरदारी होंगे अगले पीएम ?

सूत्रों का कहना है कि अगर इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ती है, तो उस स्थिति में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के आसिफ अली जरदारी को अगले पीएम के तौर पर देखा जा सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस दौड़ में शामिल नहीं हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह पीएम इमरान खान ने यह किया स्वीकार किया था कि वे चुनावों में किए गए वादों को लागू करने में कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने इसके लिए सिस्टम पर ठीकरा फोड़ा है। उनका कहना है कि सिस्टम की खामियों के कारण वह देश में जरूरी बदलाव नहीं ला पाए।

इमरन खान को घर में भी सुकून हासिल नहीं हो पा रहा। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान और उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के बीच झगड़ा हो गया है। बुशरा इस्लामाबाद की वादियों में बने इमरान के आलीशान घर ‘बनी गाला’ को छोड़कर लाहौर चली गईं हैं। यहां वो अपनी दोस्त सानिया शाह के साथ रह रही हैं। दूसरी तरफ, बुशरा के घर छोड़ने के बाद इमरान ने बनी गाला का तमाम पर्सनल स्टाफ जैसे माली, कुक और ड्राइवर भी बदल दिए हैं।

इमरान की पहली यहूदी पत्नी का नाम जेमिमा गोल्डस्मिथ था। वो ब्रिटिश नागरिक थीं। उनके दो बेटे हैं। इमरान की दूसरी शादी बीबीसी की पत्रकार रेहम खान से हुई थी और यह महज 8 महीने में टूट गई थी। तीसरी पत्नी बुशरा हैं। बुशरा के पहली शादी से पांच बच्चे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है।

गुरुवार को विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता मौलाना फजल-उर-रहमान ने मीडिया से कहा था- इमरान खान नियाजी ने मुल्क का बेड़ागर्क कर दिया है। हम बहुत जल्द इस सरकार के खिलाफ पार्लियामेंट में अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहे हैं। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 20 से ज्यादा सांसद भी हमारे साथ हैं।

इमरान विपक्ष से वैसे ही परेशान थे। अब उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी भी घर छोड़कर चली गई हैं। पाकिस्तान के कई सीनियर जर्नलिस्ट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस खबर की पुष्टि की है। इमरान की पार्टी के सांसद आमिर मलिक ने नवंबर में इशारा किया था कि बनी गाला में बवाल चल रहा है और खान परेशान हैं।

बुशरा-इमरान के बीच इसलिए हुआ झगड़ा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था। तब खबर थी कि बु्शरा बीबी के पूर्व पति खावर मनेका बुशरा के रसूख का इस्तेमाल करते हुए पंजाब प्रांत में करोड़ों रुपए के ठेके खुद ले रहे हैं और अपने परिवार को दिला रहे हैं। इसकी शिकायत पंजाब प्रांत के अफसरों ने मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार से की थी। बुजदार ने यह बात इमरान को बताई और तभी से इमरान और बुशरा के रिश्तों में तनाव आने लगा। फौज ने भी कुछ मामलों की जानकारी इमरान को दी थी।

यह मामला हद से आगे तब बढ़ा जब 5 जनवरी को बुशरा की सबसे करीबी दोस्त फराह आजमी के पति की सरकारी विभागों में सांठगांठ उजागर हुई और करोड़ों का घोटाला सामने आया। मीडिया में इसे दबा दिया ।

अक्टूबर-नवंबर में जब बुशरा के पूर्व पति, परिवार और उनकी दोस्त फराह आजमी से जुड़े मामले सामने आए तो इन खबरों को मेन स्ट्रीम मीडिया ने दबा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इनका खूब जिक्र हुआ। बात तब और बढ़ गई जब इमरान की पार्टी के गढ़ खैबर-पख्तूनख्वा में हुए लोकल बॉडी इलेक्शन में उनकी करारी हार हुई। पार्टी में ही विरोध की आवाजें उठने लगीं। अब विपक्ष संसद में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है और घर में भी भरोसा टूट चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here