कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संगठन आइ-पैक के साथ उसके संबंधों के टूटने की अटकलें हैं।
एक बांग्ला दैनिक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिन पहले प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी को यह कहते हुए टेक्स्ट किया कि आइ-पैक बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय में टीएमसी के साथ काम नहीं करना चाहता है। इसके जवाब में ममता ने लिखा, थैंक यू। हालांकि इस बारे में पूछने पर एक तरफ जहां प्रशांत किशोर ने कहा कि यह बेबुनियाद खबर है, वहीं दूसरी तरफ टीएमसी सुप्रिमो ममता बनर्जी ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। रिपोर्ट के अनुसार बंगाल में टीएमसी के नेता, कार्यकर्ता, अन्य लोगों के अलावा, राज्य के मंत्री सरकारी विभागों में आइ-पैक के हस्तक्षेप से खुश नहीं थे।
टीएमसी नेताओं व कार्यकर्ताओं में आक्रोश
दरअसल बंगाल निकाय चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सूची को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पार्टी नेतृत्व के एक धड़े ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के चुनावी सलाहकार प्रशांत किशोर को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन पीके के संगठन आइ-पैक के सूत्रों ने कहा कि निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।
प्रत्याशियों को लेकर ममता और अभिषेक में उभरा मतभेद
बंगाल में निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के टिकट बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी में मतभेद की भी खबरें आ रही हैं। पार्टी के इन दोनों वरिष्ठ नेताओं में मतभेद पैदा होने से अंतर्कलह भी बढ़ता जा रहा है।