नई दिल्ली। मैने गांधी को क्यों मारा (Why I Killed Gandhi ) की ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने की मांग तेज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज रोकने के लिए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है, जिसके बावजूद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, गांधी और गोडसे के ऊपर बनी इस फिल्म के खिलाफ सिकंदर बहल और अधिवक्ता अनुज भंडारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फिल्म में महात्मा गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। साथ ही फिल्म में उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है। फिल्म अगर ओटीटी पर रिलीज हुई तो इससे सिर्फ नफरत फैलेगी। उनका ये भी कहना है कि फिल्म के माध्यम से समाज की शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए इसकी रिलीज पर तत्काल रोक लगा दी जाए।

अपनी याचिका में अनुज भंडारी ने ये भी कहा है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया था, जिसके बाद मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इसे 30 जनवरी यानी महात्मा गांधी गांधी की पुण्यतिथि के दिन रिलीज किया जाना है। ये वही दिन है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। ये फिल्म भी इसी विषय पर आधरित है।

बता दें कि फिल्म 2017 में ही रिलीज के लिए तैयार थी पर सेंसर बोर्ड से हरीश झंडी ना मिलने के कारण सिनेमाघरों में नहीं आ पाई। इस फिल्म में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और सांसद अमोल कोल्हे नाथूराम गोडसे का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म फिलहाल 30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here