लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन में सिख समुदाय की महिला सांसद प्रीत कौर गिल के इंटरनेट मीडिया पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर मामले से संबंधित एक ट्वीट से बवाल मच गया है। विरोध बढ़ता देख बाद में गिल ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में गिल ने स्वर्ण मंदिर में बेअदबी मामले में एक युवक को पीटकर मारे जाने की घटना के लिए एक हिंदू आतंकी को जिम्मेदार ठहराया था।
स्वर्ण मंदिर की घटना का वीडियो ब्रिटिश अधिवक्ता हरजप भांगल ने पोस्ट किया था। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लेबर पार्टी की सांसद गिल ने इसे आतंकवाद की घटना बता दिया। फिर इसे हिंदू आतंकी से जोड़ दिया। लेकिन जब उन्हें इस गलत तथ्य पर विरोध होता दिखा तो उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। इंटरनेट मीडिया में ब्रिटिश सांसद के इस कृत्य को सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने का प्रयास बताया जा रहा है। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस ट्वीट की निंदा की है और इसका ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय पर गलत असर पड़ने की आशंका जताई है।
सिखों की आस्था के सबसे बड़े केंद्र अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब में शनिवार शाम श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का प्रयास करने वाले 22 वर्षीय युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया। दरअसल श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य भवन में रहिरास (शाम को किया जाने वाला श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ) के दौरान एक युवक श्री गुरु ग्रंथ साहिब तक पहुंच गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सुरक्षा के तौर पर जंगला लगाया गया है। इसके अंदर सिर्फ पाठी ही बैठ सकते हैं। श्रद्धालुओं की कतार में शामिल युवक अपनी बारी आने पर मुख्य भवन के अंदर पहुंचा और अचानक सुरक्षा के लिए लगाए गए जंगले को पार करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब की ओर बढ़ा। इससे अंदर अफरातफरी मच गई।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कर्मियों (सेवादारों) और टास्क फोर्स के कर्मियों ने युवक को पकड़कर बाहर खींचा और पीटते-पीटते एसजीपीसी के कार्यालय तक ले गए। पिटाई के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई।
15 दिसंबर को एक व्यक्ति ने श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में अपनी जेब से गुटका साहिब निकाल कर फेंक दिया था। इस घटना के आरोपित को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था। वह आरोपित लुधियाना का था और मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसे उसी दिन जेल भेज दिया था।