मुंबई ( एजेंसी) । आर्यन खान ड्रग मामले की जांच कर रहे मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े खुद ही परेशानियों में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बीच उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, मजाक हो रहा है। आज बालासाहब ठाकरे होते तो ये सब उन्हें मंजूर नहीं होता।

क्रांति ने पत्र में लिखा, मैं एक मराठी लड़की हूं और बचपन से मराठी व्यक्ति के न्याय के हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए बड़ी हुई हूं। बालासाहब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी से सीखा कि किसी पर अन्याय मत करो और खुद पर अन्याय सहो भी मत। इसी के मद्देनजर आज मैं अकेले अपने निजी जीवन पर हमला करने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं।

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, सोशल मीडिया पर लोग सिर्फ मजा देख रहे हैं। मैं एक कलाकार हूं और राजनीति मुझे नहीं समझ आती है और मैं उसमें पड़ना भी नहीं चाहती हूं। हमारा कोई संबंध न होते हुए भी हर रोज हमारी इज्जत उतारी जा रही है। उन्होंने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मजाक हो रहा है आज बालासाहब ठाकरे होते तो निश्चित रूप से उन्हें यह मंजूर नहीं होता। उन्होंने आगे कहा, बालासाहब आज यहां नहीं हैं, लेकिन आप हैं और हम उनको आपमें देखते हैं। हमें आप पर विश्वास है। हमें विश्वास है कि आप मेरे और मेरे परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। एक मराठी लड़की होने के तौर पर मैं आपसे न्याय की उम्मीद करती हूं। आपसे न्याय के लिए प्रार्थना करती हूं।

क्रांति रेडकर ने बताया, मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने का समय मांगा है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। मैं उनके जवाब का इंतेजार कर रही हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here