नई दिल्ली (एजेंसी)। चीन के साथ चल रहे सैन्य गतिरोध के बीच भारतीय वायु सेना को एक और मजबूती मिली है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक तीन और राफेल विमान बुधवार को फ्रांस से भारत के जामनगर गुजरात पहुंचें। इन तीन विमानों के आने से भारत के पास राफेल जेट विमानों की संख्या 29 हो गयी। बता दें कि भारत ने 2016 में फ्रांस से 60,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमानों की खरीद का समझौता किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि तीनों राफेल विमान जामनगर एयरबेस पर उतरे। इस महीने की शुरुआत में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के वायु सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभालने के बाद फ्रांस से आने वाला राफेल विमानों का यह पहला बैच है। योजना के अनुसार अगले तीन राफेल विमान दिसंबर की पहली छमाही तक भारत पहुंचेंगे। अगले तीन विमान 26 जनवरी तक ऑपरेशनल स्क्वाड्रन में शामिल हो जाएंगे।
फ्रांस से आने वाले विमानों को अंबाला स्थित गोल्डन एरो स्क्वाड्रन और पश्चिम बंगाल स्थित हाशिमारा 101 स्क्वाड्रन के बीच वितरित किया जाएगा। फ्रांस से 36वें राफेल को कई संवर्द्धन के साथ भारत पहुंचाया जाएगा जिससे वायुसेना की मारक क्षमता अधिक घातक हो जाएगी। गौरतलब है कि राफेल विमानों की यह आपूर्ति ऐसे समय हो रही है जब पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध जारी है।
हाल ही में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने कहा था कि दसाल्ट एविएशन द्वारा भारत को सभी 36 राफेल विमान समय से पहले उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इंडो-फ्रेंच चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से नई दिल्ली में आयोजित चौथे भारत-फ्रांस निवेश सम्मेलन से इतर लेनैन ने कहा था कि फ्रांसीसी कंपनियों ने भारत में 10 अरब यूरो से अधिक का निवेश किया है जिससे 2.50 लाख भारतीयों को रोजगार मिल रहा है।