वाशिंगटन, एएनआइ। इंटरनेट पर आउटेज की रिपोर्टों की मानिटरिंग करने वाली वेबसाइट ‘डाउन डिटेक्टर ने कहा है कि , यह फेसबुक सर्विस आउटेज अबतक की सबसे बड़ी घटना है। सोमवार को अपने पोस्ट में कंपनी ने कहा, ‘फेसबुक आउटेज जारी है और यह अब तक का सबसे बड़ा आउटेज है जो हम देख रहे हैं। पूरी दुनिया से 10.6 मिलियन प्राब्लम रिपोर्ट मिल चुके हैं।’
डाउन डिटेक्टर ने यूजर रिपोर्ट का हवाला दिया और बताया कि इससे संकेत मिलता है कि फेसबुक में कुछ दिक्कतें होंगी। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, केवल अमेरिका में इसे फेसबुक के लिए 123,000 रिपोर्ट, इंस्टाग्राम के लिए 97000 रिपोर्ट , वाट्सएप के लिए 34,000 और फेसबुक मैसेंजर के लिए 9600 रिपोर्ट प्राप्त हुई।
सात घंटे से अधिक समय तक बंद रहने के बाद दोबारा वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं बहाल हो गई हैं। सोमवार रात करीब नौ बजे अचानक सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सर्विसेज बंद हो गई जो मंगलवार सुबह 4 बजे के बाद शुरू हो पाई। बता दें कि तीनों का मालिकाना हक फेसबुक इंक के पास है। इनके लिए शेयर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रयोग किया जाता है। पूरी दुनिया में तीनों सोशल साइट्स डाउन हो जाने से यूजर्स को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। वाट्सएप पर यूजर्स काफी देर से नए मैसेज भेज और रिसीव नहीं कर पा रहे हैं।
फेसबुक के चीफ टेक्नोलाजी आफिसर (CTO) माइक स्क्रोफर ने ट्वीट कर माफी मांगी और बताया कि नेटवर्किंग में दिक्कत आई है और टीम इसे जल्द से जल्द बहाल करने में जुटी हुई है। फेसबुक सर्विस के बहाल होने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरी तरह इसे 100 फीसद वापस आने में समय लग सकता है।