162 विधायकों के मौजूद होने का दावा
विशेष संवाददाता
शक्ति प्रदर्शन के लिए शिवसेना और कांग्रेस के विधायक होटल ग्रैंड हयात पहुंच चुके हैं। एनसीपी के विधायक पहले से ही इस होटल में मौजूद हैं। कुछ ही देर में इन विधायकों को एकजुटता की शपथ दिलायी जाएगी। शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार भी होटल पहुंच चुके हैं। सुप्रिया सुले फिलहाल विधायकों से मिल रही हैं और वह आत्म विश्वास से भरी दिखायी दे रही हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के एकजुट होने की बात कही है। संजय राउत बोले- हम सब साथ हैं, हमारे 162 विधायक आज पहली बार होटल ग्रैंड हयात में शाम 7 बजे साथ आ चुके हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल खुद आकर देख लें।
बता दें कि महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस आज शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं।विधायकों का आज मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में फोटो सेशन होगा। तीनों पार्टियां अपने साथ 162 विधायक होने का दावा कर रही हैं। बीजेपी सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले तीनों पार्टियों का यह शक्ति प्रदर्शन काफी अहम माना जा रहा है।