अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो रही है. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि तालिबान अमेरिका की वापसी के बाद अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेगा. वहीं, इस वजह से पाकिस्तान में खासा हलचल मची हुई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर तालिबान ने अमेरिका सैनिकों की वापसी के बाद काबुल पर कब्जा कर लिया तो हम राष्ट्रीय हित में अफगानिस्तान से लगने वाली सीमा को बंद कर लेंगे.
शाह महमूद कुरैशी ने कहा, हमें अपनी सीमाएं बंद करनी होंगी. हमें अपने राष्ट्रीय हित की रक्षा करनी होगी. कुरैशी ने दावा किया तालिबान ने अफगानिस्तान में तबाही मचाई जिस वजह से पाकिस्तान ने 35 लाख अफगान शरणार्थियों को अपने यहां जगह दी. लेकिन अब हम ज्यादा लोगों को शरण नहीं दे सकते हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अप्रैल में ऐलान किया कि अमेरिका 11 सिंतबर तक अफगानिस्तान में तैनात अपने जवानों को वापस बुला लेगा. 11 सितंबर 2001 को ट्विन टावर पर हुए हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में अल-कायदा को खत्म करने के लिए प्रवेश किया.