वाराणसी। इंडियन आयल फाउंडेशन की टीम मंगलवार को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा का निरीक्षण किया। दरसल, मंडलीय अस्पताल में आक्सीजन प्लांट इंडियन आयल फाउंडेशन के सीएसआर फंड से लगाया जा रहा है। इस विशाल प्लांट से 960 एमएलपी उत्पादन होगा। इससे 200 बेड पर कोरोना संक्रमितों के लिए आक्सीजन का इंतजाम हो जाएगा।
वहीं सोमवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के लिए हैदराबाद से मशीनें आ गईं। इसे आज इंस्टाल किया जा रहा है। उम्मीद है कल यानि बुधवार तक उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा। इस प्लांट से उत्पादित 600 एलएमपी आक्सीजन 120 बेड पर कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए उपलब्ध होगी। इस प्लांट के लिए शहर के प्रमुख उद्यमी आरके चौधरी ने एक करोड़ रुपये दिए हैैं।
ईएसआइसी व आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए भी कंपनियां हो गईं तैयार
पांडेयपुर स्थित 150 बेड के ईएसआइसी हास्पिटल व 100 बेड के चौकाघाट आयुर्वेदिक अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के लिए भी प्रशासन प्रयास कर रहा है। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि इनके लिए दानदाता तैयार हैैं। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
दरेखू प्लांट चलाएगी अन्नपूर्णा, दो मई से भरे जाने लगेंगे 500 सिलेंडर
रोहनिया के दरेखू स्थित कामरूप एजेंसी के आक्सीजन प्लांट का संचालन प्रह्लादघाट स्थित अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीयल गैसेज करेगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए मिले पांच आवेदनों में से जांच परख कर सोमवार रात हरी झंडी दे दी। तत्काल कब्जा हस्तांतरण के साथ प्लांट दो मई तक शुरू करने का निर्देश दिया गया है। यहां से 500 सिलेंडर भरे जा सकेंगे। लंबे समय से बंद कंपनी का पहले ही प्रशासन अधिग्रहण कर चुका है। प्लांट शुरू होने से बनारस में संक्रमितों के इलाज के लिए आक्सीजन का स्थायी इंतजाम हो जाएगा।