महिलाओं का प्रवेश फिलहाल नहीं ; सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था
नई दिल्ली: केरल का बहुचर्चित सबरीमाला मंदिर आज से खुल रहा है। शनिवार शाम पांच बजे से सबरीमाला के दरवाजे लोगों के दर्शनार्थ खुल जाएंगे जो 20 जनवरी तक खुला रहेगा। वहीं राज्य सरकार ने फिलहाल महिलाओं को प्रवेश न देने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को बड़ी बेंच को सौंप दिया था जिसके बाद उनके प्रवेश के मामले में सस्पेंस बना हुआ है।
हालांकि राज्य सरकार ने ये साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के किसी फाइनल फैसले से पहले वो महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं देंगे। सिर्फ यही नहीं राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि मंदिर में प्रवेश के लिए जाने वाली महिलाओं को सुरक्षा भी नहीं दी जाएगी।
बहरहाल कोई विवाद न हो इसके लिए सबरीमाला मंदिर के बेस पंबा में भारी सुरक्षाबलों को तैनात किय गया है। केरल की लेफ्ट सरकार का कहना है कि सबरीमाला मंदिर जाने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को अदालत का आदेश लेकर आना होगा।